अल्मोड़ा में फटा बादल...यहां मची तबाही, मकानों में घुसा मलबा

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में पहले आग ने कहर बरपाया, अब बारिश ने लोगों का जान आफत में ला दी है।  सोमेश्वर क्षेत्र में बुधवार की देरशाम बादल फटने से आफत आ गई। भारी बारिश से कई मकानों में मलबा घुस गया। अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों को जोड़ने वाला अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बंद हो गया। बारिश का पानी मलबे के साथ घरों के आगे नाले के रूप में बहने लगा। इस कारण लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। बारिश के पानी के साथ मलबा और बोल्डर घरों तक पहुंचे, इससे मकानों में दरारें पड़ गईं। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।

बुधवार देर शाम सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा और अघूरिया में अचानक बादल फटा और भारी बारिश हुई। चनौदा में गांव के पीछे की ओर से बारिश का पानी अपने साथ मलबा और बोल्डर बहा लाया। देखते ही देखते मलबा और बोल्डर घरों के आगे पहुंच गए तो लोग बाहर की तरफ दौड़ पड़े। कुछ ही देर में मलबे से कुंवर भाकुनी, सुनील भाकुनी, संजय भाकुनी, बालम भाकुनी, ललित भाकुनी के मकान पट गए। घरों में रखा सामान भी मलबे में दब गया। एक घंटे बाद बारिश थमने के बाद ग्रामीणों ने घरों में पहुंचने की हिम्मत जुटाई। दहशत के कारण ग्रामीण पूरी रात नहीं सो सके।

पिछला लेख ऋषिकेश में हाईकोर्ट बेंच का वकीलों ने किया विरोध, BAR एसोसिएशन ने कहा- यह किसी के...
अगला लेख केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की 1929 टिकट कैंसिल, अब तीर्थयात्री कर सकेंगे बुकिंग
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook